Teacher Recruitment: दिवाली से पहले सरकार ने दिया शिक्षकों को नियुक्ति का तोहफा, लिस्ट हुई जारी 

लंबे समय से अध्यापक बनने का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश के उन अभ्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है। जिसके तहत माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। जैसा की बीते 2 अगस्त 2023 को उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग की परीक्षा संपन्न हुई थी। जिसमें साथ करीब साढ़े सात हजार रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में रुकावट कि वजह से अभ्यर्थियों को इतने समय तक इन्तजार करना पड़ा।

अभ्यर्थियों को लंबे समय से था इंतजार 

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन किए हुए 1 साल हो गए थे, जिसका इंतजार लंबे समय से ये उम्मीदवार कर रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस भर्ती में पदों की अधिसूचना में 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान पिछड़ा वर्ग के लिए था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा परिणाम घोषित होने के पश्चात 13% पदों पर भी रोक लगा रखी है। आख़िरकार अब वो दिन आ ही गया जब अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। 

इस बार करीब 4000 युवा बन सकेंगे शिक्षक

प्रदेश का शिक्षा विभाग इस भर्ती के तहत करीब 4000 युवाओं को नियुक्ति देने जा रहा है। आपको बता दें कि यह भर्ती उच्च माध्यमिक शिक्षक (वर्ग 1) 2023 के पात्र अभ्यर्थियों के लिए ही होगी। वहीं इसकी नियुक्ति की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार दिवाली के बाद शुरू कर देगी। आपको बता दें कि विभाग की तरफ से नियुक्ति पत्राचार की प्रक्रिया पर काम शुरू किया जा चुका है।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में दिया ये फैसला 

एमपी हाई कोर्ट की तरफ से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में EWS के पात्र उम्मीदवारों की भर्ती का फैसला  उनके पक्ष में आया है। विभाग चयनित अभ्यर्थियों को 12 नवंबर से नियुक्ति पत्र जारी करना प्रारंभ कर देगा। 

Leave a Comment