Electricity News: सरकार ने दीवाली के अवसर पर किया ऐलान, अब गरीबों को मिलेगा मात्र ₹3 में बिजली

उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब परिवारों को दिवाली का तोहफा देने का ऐलान किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले गरीब परिवारों को अब ₹3 की दर से बिजली बिल देना होगा। वहीं किसानों के लिए बिजली पूरी तरह से मुफ्त होने जा रही है। 

आपको ध्यान दिलाते हैं कि सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही लाभ दिया जाएगा। वहीं किसानों को भी खेती की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने हेतु सरकार की तरफ से 10067 करोड रुपए की सब्सिडी दी जा सकती है। जिसका ऐलान सरकार की तरफ से होना है।

दिवाली की सौगात गरीबों के नाम 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर हर घर उजाला अभियान के जरिए गरीब परिवारों को 54% की बिजली बिल पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया है। जिसकी वजह से सामान्य बिजली दर से कम ₹3 प्रति यूनिट गरीब परिवारों को देना होगा। जो सरकार की तरफ से गरीबों के हित में लिया गया बड़ा फैसला है। 

प्रदेश के ऐसे लोग होंगे पात्र

₹3 प्रति यूनिट बिजली का लाभ उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाएगा। जिसके लिए सब्सिडी के तौर पर ₹3.50 पैसे सरकार की तरफ से अनुदान इन परिवारों को दिया जाएगा। जबकि उत्तर प्रदेश में बिजली की सामान्य दर साथ 6 रुपए 86 पैसे हैं लेकिन सरकार हमेशा घरेलू और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराती है। 

किसानों को भी मिल सकती है सौगात 

प्रदेश के किसानों के लिए भी सरकार द्वारा आने वाले कुछ दिनों में मुफ्त बिजली का लाभ दिया जा सकता है हालांकि इस पर अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार किसानों के हित के लिए भी प्रदेश सरकार योजना बना रही है।

Leave a Comment