Gold Investment on Diwali:  सोने में निवेश करना हुआ अब आसान, नई स्कीम के तहत रु. 99 से करें शुरुआत

अगर आप एक निवेशक के तौर पर सोने में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन कम पूंजी की वजह से सोने में निवेश करने से अब तक वंचित हैं। तो बता दें कि मिरे एसेट गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Mirae Asset Gold ETF fund of fund) स्कीम के तहत बिना सोने को इकट्ठा किये सोने में निवेश कर सकेंगे। सोने में निवेश करने का यह एक आसान तरीका है। जिसकी वजह से आप मार्केट की उतार-चढ़ाव भरी जोखिम से बच भी सकेंगे। 

आपको बता दे यह NFO निवेश के लिए बढ़िया विकल्प है, लेकिन रिस्कोमीटर पर इसे हाई लेवल रिस्क में रखा गया है। वैसे भी किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले आपको अपने विवेक पर निर्णय करना होता है। 

कंपनी ने पेश किया नया NFO 

मिरे ऐसेट म्युचुअल फंड की तरफ से NFO को बाजार में लॉन्च किया गया है। बता दे कि यह नया फंड ऑफर बीते बुधवार 16 अक्टूबर 24 को ही खुला है और 22 अक्टूबर 24 को बंद कर दिया जाएगा। जिसमें निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹5000 निर्धारित की गई है। इसके अलावा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से आप प्रतिमाह 99 रुपए न्यूनतम निवेश की शुरुआत कर सकेंगे। जो अपने आप में एक बेहतर विकल्प है। इसके जरिए सोने में निवेश करने के इच्छुक व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकते हैं। 

लंबी अवधि में होगा अच्छा मुनाफा

मौजूदा दौर में सोने की कीमत को देखा जाए, तो इसके लगातार बढ़ने की स्थिति यह दर्शाती है कि सोने में निवेश करना सुरक्षित और लाभदायक तरीका है। सोने में निवेश खासकर लोग ज्वेलरी के रूप में ही करते हैं। ज्यादातर लोग कहीं ना कहीं ज्वेलरी में इन्वेस्ट करना अच्छा विकल्प मानते है, लेकिन उसमें मेकिंग चार्जेस जैसे अतिरिक्त खर्च होते हैं। वही NFO के तहत निवेश करने पर आपको किसी भी प्रकार की मेकिंग चार्ज या एक मुश्त खरीदारी से राहत मिलती है।

Leave a Comment