School Closed: प्रदेश में दिवाली से पहले ही 24 अक्टूबर को सरकारी अवकाश का ऐलान, बंद रहेंगे सभी शैक्षिक प्रतिष्ठान 

जैसा कि हम सभी जानते हैं सबसे ज्यादा छुट्टी अक्टूबर महीने में ही पड़ती है। जब 2 अक्टूबर की महात्मा गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि, दशहरा सहित दीपावली की कई छुट्टियां पड़ती है। ऐसे में सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा सामूहिक अवकाश का ऐलान किया गया है। 24 अक्टूबर को प्रदेश के सभी शिक्षक छुट्टी पर रहकर सरकार से अपनी पांच मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी वजह से 24 अक्टूबर को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैठक में लिया गया फैसला 

अभी बीते दिनों बिलासपुर में आयोजित शिक्षा संघर्ष मोर्चा के जिला बैठक में जिले के सभी शिक्षकों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर सामूहिक धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक के दौरान तमाम शिक्षकों की समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक संतोष सिंह द्वारा सभी शिक्षकों से आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने के लिए आह्वान किया है।

इन मांगों के चलते शिक्षक करेंगे सामूहिक धरना और प्रदर्शन 

बता दें कि बिलासपुर सहित राजनांदगांव में भी 24 अक्टूबर को सभी विद्यालयों में सामूहिक अवकाश का ऐलान किया गया है। जहां राजनांदगांव जिला अध्यक्ष विष्णु शर्मा के अनुसार एलबी संवर्ग शिक्षकों का महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से अभी तक नहीं दिया गया है। इसके अलावा एलबी संवर्ग के शिक्षकों का पदोन्नति वेतनमान भी दिया जाना चाहिए। 

शिक्षको के साथ हो रहा अन्याय

उनके अनुसार विभाग द्वारा पूर्व सेवा गणना2018 से किया जा रहा है, जो शिक्षकों के साथ किया जा रहा अन्याय है। इसके अलावा अनेक विसंगतियों को भी दूर करने की बात कही गई। नियामक में बदलाव करते हुए पेंशन की पूर्ण पात्रता प्रदान की जाए और जब तक मांगे पूर्ण नहीं की जाएगी तो आंदोलन को और उग्रता से बढ़ावा दिया जा सकता है।

Leave a Comment